शिवपुरी। विगत दिवस सिद्धि विनायक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में हृदय रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संभाग के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि शंकर डालमिया ने डेढ़ सौ लोगों का हृदय परीक्षण किया इसके साथ ही यहां पर ईसीजी, टीएमटी एवं ब्लड शुगर की जांच भी की गई । शिविर के प्रति लोगों की जिज्ञासा को देखते हुए दोबारा जल्द ही ऐसे आयोजन की बात हॉस्पिटल डायरेक्टर द्वारा कही गई है। चिकित्सकों के रूप में वहां पर संभाग के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविशंकर डालमिया मौजूद रहे जिनके मार्गदर्शन में इस शिविर का आयोजन किया गया। सिद्धिविनायक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर पीडी गुप्ता एवं डॉ बृजेश मंगल ने बताया कि हॉस्पिटल के माध्यम से पहले भी कई बार इस तरह के शिविर लगाए जा चुके हैं और आगे भी लगाए जाते रहेंगे । 150 लोगों ने हृदय रोग स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया है इस शिविर का आयोजन डायरेक्टर डॉ पीडी गुप्ता, डायरेक्टर डॉ बृजेश मंगल, डायरेक्टर डॉ सुनील तोमर ,डायरेक्टर राजेंद्र शर्मा ,डॉक्टर रईस खान आदि के सार्थक प्रयासों से किया गया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ पीडी गुप्ता के साथ सभी स्टाफ ने वहां पर सभी आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। और लोगों ने इस शिविर की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।