


इस कोरोनाकाल मे भगवान का स्वरूप केवल डॉक्टर है जिनसे अब उम्मीद की जा सकती है । इस विषम परिस्थिति को समझते हुए शिवपुरी शहर के जाने माने डॉक्टर सुखदेव हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर सुखदेव गौतम कोरोनाकाल मे हर समय यथासंभव प्रयास करते हुए मरीजों को देख रहें है इसके साथ ही बिना खुद के स्वास्थ्य की परवाह किए लगातार इस परिस्थिति मे भी अपनी सेवाएं दें रहें है दुसरो का दर्द समझते हुए स्वयं की परवाह किए बिना सेवाएं दें रहें है । कहते है मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है और इस बात को सार्थक किया है उन तमाम डॉक्टर्स ने जो कोरोनाकाल मे अपनी सेवाएं देरहे है ।
You must log in to post a comment.