


SHIVPURI-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए अभियान में सभी की सहभागिता जरूरी है। बचाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कई समाजसेवी व संगठन भी प्रशासन के साथ सहयोग कर रहें है। अभी कई परिवारों में शादी होना थी। लेकिन कई परिवार जागरूकता का परिचय देते हुए जनहित में स्वेच्छा से शादी समारोह स्थगित कर रहे हैं।
इसी प्रकार सभी जागरूक नागरिक बनकर अपनी भूमिका निभाए और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और अपने आसपास भी लोगों को सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करें। मास्क अवश्य लगाएं, सोशल डिस्टेंस का पालन करें और कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने में प्रशासन का सहयोग करें। अभी जिन परिवारों में शादी समारोह होना है वह कोरोना गाइड लाइन का पालन अनिवार्य रूप से करें।
You must log in to post a comment.