शिवपुरी-विश्व आत्महत्या निषेध सप्ताह अंतर्गत शिवपुरी जिले में निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस क्रम में आज बुधवार को शिवपुरी के आदर्श नगर स्थित शा.कन्या उ.मा.वि. पर कार्यक्रम संपन्न किया गया। इसमें कक्षा 9 से 12 तक की लगभग 45 छात्राओं ने भाग लिया।
जिला आनंद संस्थान के डीपीएल प्रेम प्रकाश सिरोलिया द्वारा छात्राओं से आत्महत्या के संभावित कारण पूछे जाने पर छात्राओं ने मानसिक तनाव, असफलता, निराशा, भय आदि संभावित कारण बताए। पुनः छात्राओं से ही इनके निराकरण के उपाय जाने गए। दो छात्राओं से सिर पर पुस्तक रखकर रेस करने की गतिविधि कराई गई। इस गतिविधि के माध्यम से संदेश दिया गया कि कैसे हम अपने तनाव के बोझ को अपने सिर पर रखकर घूमते रहते हैं, जबकि इससे मुक्त होना हमारे हाथों में है।
You must log in to post a comment.