शिवपुरी-आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी द्वारा 31 अगस्त को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें विभिन्न निजी क्षेत्र की ऑल इन वन शिवपुरी, ईगल सिक्योरिटी सर्विस, एलआईसी शिवपुरी, एसबीआई लाईफ शिवपुरी आदि कंपनियां भाग लेंगी। जिला रोजगार अधिकारी श्री स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार मेला में युवाओं को विभिन्न निजी क्षेत्रों की कम्पनियों द्वारा रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराये जायेंगे। इच्छुक युवा अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, बायोडाटा, दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फिजीकल रोड शिवपुरी में उपस्थित हो सकते हैं।
You must log in to post a comment.