शिवपुरी जिस पोहरी विधानसभा क्षेत्र मे तीन तीन मंत्री हैँ, राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के होते हुए भी आखिर क्यों वहां बुजुर्ग को ना इलाज मुहैया हो पाया और ना ही मिल पायी ठंड से बचने छत योजनाएं क्या केवल कागज पर सीमित है धरातल पर क्या सरकार के सभी दावे खोखले हैँ lपोहरी में आज ऐसा मंजर देखने को मिला,जिसे देखते ही रोंगटे खड़े हो गये,
क्या है पूरा मामला :-
एक बुजुर्ग इंसान पोहरी थाने की बाउंड्री वॉल के पास चौराहे पर बने pwd राज्य मंत्री राठखेड़ा के यात्री प्रतीक्षालय में ठंड से तड़पता रहा इतना ही नहीं पता किए जाने पर मालूम हुआ की बुजुर्ग तीन दिन से पड़ा हुआ था न कुछ बोल रहा था बस केवल सांसे चल रही थीl
जानकारी के अनुसार ये बुजुर्ग व्यक्ति को 3 दिन पहले डायल 100 से सरकारी अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था लेकिन आज एक बार फिर बुजुर्ग वही हालात में तड़पता हुआ आमजन एवं राहगीरों को उसी प्रतीक्षालय में तड़पता मिला ,किसी व्यक्ति ने अपने घर से कंबल और रजाई बुजुर्ग व्यक्ति उपलव्ध करा दी थी पर इस बुजुर्ग व्यक्ति को अब केवल इलाज की जरूरत थी lआज इस बुजुर्ग व्यक्ति ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया,पोहरी विधानसभा क्षेत्र में तीन -तीन मन्त्री होने के बाबजूद भी ,बुजुर्ग व्यक्ति ने 3 दिन से तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया ,इस बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने के लिए न कोई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ना ही शासन प्रशासन की तरफ से भी कोई सहयोग मिला और बुजुर्ग ज़िंदगी की जंग हार गया