Home Main Stories SHIVPURI NEWS-पीएचई को दिए निर्देश सेक्टरवार सर्वे करें और लोगों की समस्या...

SHIVPURI NEWS-पीएचई को दिए निर्देश सेक्टरवार सर्वे करें और लोगों की समस्या निराकरण के लिए कंट्रोल रूम बनाये

शिवपुरी -मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पेयजल व्यवस्था को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सेक्टरवार सर्वे करें और पेयजल स्त्रोत को ठीक करें।
पीएचई विभाग के ईई ने बताया कि अभी क्लोरीनेशन का काम चल रहा है। टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है। सैंपलिंग की जा रही है और पेयजल स्त्रोत को चालू किया जा रहा है। इस पर मंत्री सिंधिया ने निर्देश देते हुए कहा कि सेक्टर बनाकर काम करे और सूचना भी जारी करें। जिससे लोगों को जानकारी होगी।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने निर्देश दिए हैं कि पीएचई द्वारा एक कंट्रोल रूम बनाकर उसका नंबर जारी किया जाए जिस पर लोग अपनी समस्या बता सकें और तत्काल समस्या का निराकरण किया जा सके, इस प्रकार की व्यवस्था बनाएं।