शिवपुरी-जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वाधान में प्रत्येक रविवार को टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रविवार 29 अगस्त को शाम 5 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में शिवपुरी नगर के संगीतकारों द्वारा अपनी प्रस्तुत दी जाएगी।
इस कार्यक्रम में संगीतकार मुकेश आचार्य, आशीष जैन, मनस्वी जोशी, गिरीश मिश्रा, मामा सुकून शिवपुरी, जकी खान, रिदम जैन, अपूर्वा जैन तथा गीत खंडेलवाल, दिव्यांशी जैन और अनमोल भार्गव के साथ-साथ विनीत शर्मा ग्रुप एवं राहुल शिवहरे ग्रुप, प्रदीप सोनी पमपम सर सहित नगर के कई नवागत गीतकार एवं संगीतकार अपनी प्रस्तुति प्रदान करेंगे।
डीएटीसीसी शिवपुरी के सदस्य एवं मध्य प्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी रविवार को टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही साथ 3 दिवसीय महोत्सव का आयोजन करने की तैयारी की जा रही है। जो भी कलाकार शिवपुरी जिले में अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहता है, वह जिला डीएटीसीसी कार्यालय में आकर अपना नाम नंबर दर्ज करा सकते हैं।
You must log in to post a comment.