शिवपुरी-जूनियर राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता का आयोजन गतदिवस इंदौर के फोक मार्शल आर्ट हॉल में किया गया, जिसमें शिवपुरी जिले से 04 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भागीदारी करते हुए 04 पदक प्राप्त किए। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ. के.के. खरे ने बताया कि पदक प्राप्त खिलाड़ियों में संजना सेन 40 किग्रा. में स्वर्ण पदक, शैलेन्द्र परिहार 55 किग्रा. रजत पदक, उद्दयांश सिंह शाह 60 किग्रा. में कांस्य पदक एवं योगेश माझी 66 किग्रा. में रजत पदक जीते। ये पदक विजेता खिलाड़ी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर के प्रशिक्षण केन्द्र शिवपुरी में प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास कर रहे है। पदक प्राप्त करने पर सभी वरिष्ठ खिलाडियों ने बधाई दी।
You must log in to post a comment.