शिवपुरी-शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 26 सितंबर रविवार को आयोजित की जाएगी। पंजीकृत अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय पनघटा, नरवर के प्राचार्य आर.कृष्णा ने बताया कि संबंधित छात्र प्रवेश परीक्षा देकर विद्यालय में प्रवेश पा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 11 अगस्त 2021 को आयोजित की जाने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा प्रशासनिक कारणों से स्थगित की गई थी। उक्त परीक्षा केवल शिवपुरी तथा श्योपुर जिले में स्थगित हुई थी जो अब 26 सितंबर 2021 रविवार को आयोजित की जाएगी।
You must log in to post a comment.