SHIVPURI NEWS-कोरोनाकाल मे नेता नहीं सही मायनों मे सेवक बनकर उभरे अतुल शुक्ला

शिवपुरी -कोरोना से लड़ाई हर स्तर पर जारी है जो भी इंसान दुसरो के प्रति सच्ची संवेंदनाए रखता है किसी ना किसी रूप मे उनकी मदद करता है, बिलकुल इस बात को सार्थक सिद्ध किया है शिवपुरी शहर के उभरते हुए युवा नेता जो कोरोनाकाल मे नेता नहीं सच्चा सेवक बनकर उभरा है। स्वाभाव से बेहद सौम्य, सरल और सहज बेहद दरियादिल और ज़िंदादिल युवा अतुल शुक्ला जो की बीजेपी पार्टी के एक्टिव कार्यकर्ता हैँ इसके साथ ही अपना कंस्ट्रक्शन का काम करते है ।
कोरोनाकाल की पिछली लहर मे अतुल ने अपनी टीम के साथ घर घर जाकर राशन बांटा, इसके साथ ही शिवपुरी को सेनीटाइज करवाने मे भी मदद की, हर वो प्रयास किया जिससे जरुरतमंदो की सहायता हो सके इसके साथ ही उन गरीब परिवारों की भी मदद की जो की अपना इलाज करवाने मे असक्षम थे। और अब इस कोरोनाकाल की दूसरी बेहद ही खतरनाक लहर मे अतुल ने एक बार फिर लोगो की मदद करने का ठान लिया हैँ जहाँ आज उन्होंने देहात थाना,फिजिकल थाना और सिटी कोतवाली मे सभी पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए अतुल शुक्ला को कोरोनावारियर सम्मान भी दिया गया और ज़ब अतुल शुक्ला से पूछा की वो दुसरो की इतनी मदद क्यों करते है क्या इसमे उनका कोई निजी फायदा है तो उनका कहना था की बिलकुल, कही ना कही उनके द्वारा किए पुण्यकार्य उनके परिवार वालो की बुरे समय मे रक्षा करेगे।उन्होंने बताया की इस नेक काम मे उनके पिता एस.के शुक्ला ने भी उनका पूरा सहयोग किया।

Share this:

Leave a Reply