शिवपुरी-केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर 23 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास के दौरान शिवपुरी जिले की तहसील पिछोर एवं करैरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री श्री तोमर रविवार 23 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे स्व.श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता (नन्ना जी) के देहांत पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 01 बजे तहसील करैरा के ग्राम सड़ के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 02.30 बजे श्री रणवीर रावत, प्रदेश महामंत्री की माताजी के देहांत पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।
You must log in to post a comment.