केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हेलीकॉप्टर से दौरा करते हुए आज दोपहर 12:30 बज शिवपुरी हवाई पट्टी पर आएंगे
जहाँ वें हवाई पट्टी से झांसी तिराहा,गुरुद्वारा,राजेश्वरी रोड शंकर कॉलोनी, नाई की बगिया में बाढ़ प्रभावितों से मिलते हुए पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर बैठक लेंगेl
बैठक उपरांत दोपहर 1.45. पर हेलीकॉप्टर से मगरोनी प्रस्थान करेंगे,मगरोनी से सड़क मार्ग से पोहरी।
विधान सभा के ग्राम खयायदा मे दोपहर 2:00 बजे बाढ़ प्रभावितों से मिलेंगे।
करैरा विधानसभा के ग्राम पनघटा में दोपहर 2:45 पर प्रभावित लोगों से मिलेंगे दोपहर 3:30 बजे ग्राम पुल्हा,पहुंच कर बाढ़ प्रभावितों से भेंट करेंगे l
जिसके उपरांत भितरवार, डबरा,जिला ग्वालियर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचेंगेंl
You must log in to post a comment.