शिवपुरी- 11 के.व्ही. आर.के.पुरम एवं भेड़फार्म फीडर पर 11 फरवरी को आवश्यक रख-रखाव के कार्य किए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. आर.के.पुरम फीडर पर प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक शांतिनगर, हाउसिंग बोर्ड, नूरानी मस्जिद, आईपीएस स्कूल के आसपास आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसीप्रकार 11 के.व्ही. भेड़फार्म फीडर पर प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक माधवनगर, गणेश कालोनी, नबाव सहाव रोड, मनियर पार्क, वर्मा कालोनी, टोगरा रोड के पास, आईटीबीपी गेट के सामने, राईन मार्केट, राघवेन्द्र नगर से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
You must log in to post a comment.