SHIVPURI NEWS-अमन पब्लिक स्कूल परिवार ने मनाया आदिवासी दिवस,70 बाढ़ ग्रस्त आदिवासी परिवारों को बाटा राशन

खबर पोहरी से जहाँ आज आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर अमन पब्लिक स्कूल की संचालिका राजकुमारी शैलेन्द्र धाकड़  ने स्कूल प्रांगण में आदिवासी भाई बहनों के साथ आदिवासी दिवस मनाया जहां अमन पब्लिक स्कूल परिवार के द्वारा 70 आदिवासी परिवारों को सूखा राशन किट वितरित की।
बता दें कि अमन पब्लिक स्कूल परिवार के द्वारा हर आपदा में लोगों की मदद के लिए सबसे पहले अग्रणी रहते हैं जहां बीते दिनों कोरोना महामारी के दौरान भी कई जरूरतमंद परिवारों को अमन पब्लिक स्कूल परिवार द्वारा राहत राशन किट वितरित की ऐसे में बीते दिनों पोहरी अनुभाग में हुई झमाझम बारिश के बाद पोहरी क्षेत्र के कई इलाकों में आदिवासी परिवारों के आशियाने बह गए जहां उनका घरेलू सामान नष्ट हो गया प्रशासनिक मदद के बावजूद भी अमन पब्लिक स्कूल परिवार आदिवासी परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे चल रहा है ऐसे में आज स्कूल प्रांगण में 70 आदिवासी परिवारों को सूखा राशन किट वितरित की
इस अवसर पर मौजूद रहे महेश आदिवासी जिला अध्यक्ष,श्रीमती मंजूला जैन जिला उपाध्यक्ष,यशवंत जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशू जैमनी ,पल्लवी शर्मा, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ब्लॉक अध्यक्ष हरिलाल पारोलिया, अनुसूचित जनजाति मंडल अध्यक्ष शारदा पारोलिया, मंडल उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, मंडल महामंत्री दिनेश जाटव, मौजूद रहे

Share this:

Leave a Reply