Shivpuri news-अन्नोत्सव के तहत 16 हजार से अधिक हितग्राहियों को किया खाद्यान्न वितरण

शिवपुरी-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराने के लिए अन्न उत्सव का आयोजन किया गया। अन्न उत्सव में जिले में 16,000 से अधिक हितग्राहियों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया गया। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर समारोह के रूप में अन्न उत्सव मनाया गया।
जिले की 536 शा.उचित मूल्य की दुकानों पर नोडल अधिकारियों एवं निगरानी समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अन्‍न उत्‍सव का आयोजन किया गया। इस दौरान 16 हजार 432 हितग्राहियों को थैले में भरकर खाद्यान्न एवं सितम्बर माह में जारी नवीन पात्रता पर्ची का वितरण भी किया गया।
शहर के वार्ड क्रमांक 8 में शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर आयोजित अन्न उत्सव में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी जिला अध्यक्ष राजू बाथम संगठन मंत्री श्री आशुतोष तिवारी एसडीएम और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। उन्होंने हितग्राहियों को राशन वितरण किया। इसी प्रकार जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव का आयोजन किया गया।

Share this:
%d bloggers like this: