कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार हाईवे से 650 निराश्रित गयों को गौशाला में किया गया शिफ्ट

शिवपुरी।निराश्रित गौवंश के कारण हाईवे और प्रमुख मार्गों पर होने वाली दुर्घटना को रोकने के लिए जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा निराश्रित गौवंश को सड़कों से गौशाला में शिफ्ट करने का अभियान चलाने के निर्देश दिए है। जिसके पालन में अलग-अलग टीमों द्वारा हाईवे से निराश्रित गौवंश को गौशाला में शिफ्ट किया गया।कार्यवाही में 650 गौवंश को गौशाला में शिफ्ट किया गया है। जिसमें सतनवाड़ा, मझेरा सिरसौद, अमोल क्रेशर, थनरा, धरमपुरा,करई, राजगढ़, लुकवासा, अटलपुर, सुमेला और सढ़बुड की गौशाला में गोवंश को शिफ्ट किया गया। इसके अलावा अस्थाई बाड़े भी बनाए गए हैं जिसमें गुरावल में 35, गंगौरा में 15, कालीपहाडी में78, एनवारा के अस्थाई बाड़े 66 गौवंश को शिफ्ट किया गया।रात के समय दुर्घटना से बचाव के लिए गायों को रेडियम बेल्ट लगाए गए हैं। साथ ही हाईवे पर मिले घायल गोवंश का पशु चिकित्सकों द्वारा तत्काल उपचार किया जा रहा है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page