Home Crime news Karera:साढ़े 4 लाख की 45 ग्राम स्मैक जब्त,3 तस्कर गिरफ्तार,राजस्थान और ग्वालियर...

Karera:साढ़े 4 लाख की 45 ग्राम स्मैक जब्त,3 तस्कर गिरफ्तार,राजस्थान और ग्वालियर से स्मैक खपाने करैरा पहुंचे थे तस्कर

शिवपुरी जिले की करैरा थाना पुलिस ने साढ़े चार लाख रुपए की स्मैक के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंचायत किया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों में से दो आरोपी ग्वालियर और एक आरोपी राजस्थान के बारां जिले का रहने वाला है। तीनों करेरा कस्बे में स्मैक की खेप खपाने पहुंचे हुए थे लेकिन इससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति गल्ला मण्डी के पीछे कब्रिस्तान के पास स्मैक बेचने के लिए खड़े हैं। सूचना के बाद तत्काल दविश देकर तीन लोगों को पकड़ा था। तीनों के पास से पुलिस ने 45 ग्राम स्मैक बरामद की थी।

पूछताछ में एक अपना नाम गजेन्द्र पुत्र जसवंत रावत (36) और दूसरे ने अपना नाम काशीराम पुत्र खेर सिहं रावत (36) बताया था। दोनों ग्वालियर जिले के ग्राम स्याऊ थाना करहिया के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों से 31 ग्राम स्मैक बरामद की गई हैं।
वहीं पकड़ा गया तीसरा आरोपी राजस्थान के बारां जिले का
रहने वाला मोहर सिहं पुत्र मांगीलाल बंजारा (35) है। मोहर
सिंह के पास से पुलिस ने 14 ग्राम स्मैक बरामद की थी।
पकड़े गए तीनों आरोपियों से स्मैक के संबंध में पूछताछ की
जा रही है।