अत्यावश्यक सूचना सोमवार को प्रातः 5:00 बजे खुलेंगे मड़ीखेड़ा डेम के गेट


शिवपुरी।मङिखेङा बांध के वर्तमान जलस्तर,जलसंग्रहण क्षेत्र से प्राप्त  सूंचना,मौसम विभाग द्वारा जारी  Heavy Rainfall की चेतावनी एवं बांध के वर्तमान जलआवक दर एवं संभावित वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए मङिखेङा बांध के  जलद्वारों से कल दि.02/09/24 को प्रातः 5:00 बजे  से 1500 -2000 क्यूमेक्स  जल छोङा जा सकता है!! उक्तजल नदी के रास्ते से मोहिनी बांध पहुंचेगा। सभी आमजन को सूचना दी जाती है कि नदी के तटबंध एवं आसपास क्षेत्र से दूर रहे एवं अन्य नागरिकों को भी सूंचित करें कार्यपालन यंत्री  मङिखेङा

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page