Home Editor's Pick Shivpuri news:दंगों की विपरीत परिस्थिति क़ो नियंत्रण करने पुलिस ने की...

Shivpuri news:दंगों की विपरीत परिस्थिति क़ो नियंत्रण करने पुलिस ने की मौक ड्रिल, निकला फ्लैक मार्च

शिवपुरी। आगामी त्यौहारों पर शांति बनी रही और दंगाई बवाल न कर पाए इसके लिए शिवपुरी पुलिस ने मौक ड्रिल का अभ्यास किया व शहर के प्रमुख मार्गों से पैदल फ्लैग मार्च निकाला।

एसपी राजेशसिंह चंदेल के निर्देशन एवं पर्चवेक्षण में पुलिस लाइन शिवपुरी में बलवा ड्रिल सामाग्री हैलमेट, बॉडीगॉर्ड, जाली, लाठी, अश्रुगैस एवं गैस गन आदि का निरीक्षण कराया गया एवं बलवा सामाग्री के साथ सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक पुलिस लाइन शिवपुरी के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव एवं थाना प्रभारी कोतवाली, देहात, फिजीकल, थाना यातायात प्रभारी तथा पुलिस लाइन शिवपुरी एवं नगर के थानों के लगभग 120 अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति मे  बलवा ड्रिल सामाग्री के साथ मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इसके बाद नगर शिवपुरी मे सुबह 9 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड से अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था ड्युटी मे उपयोग किये जाने बाले दंगा बिरोधी उपकरणों, जिनमे जाली, हैलमेट, नीकैप पहनकर लाठी एवं शील्ड आदि के साथ लगभग 5 किमी. का पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया, जो नगर शिवपुरी के प्रमुख मार्गों पर होते हुए वापस पुलिस परेड ग्राउण्ड मे आकर समापन हुआ ।

इसी प्रकार जिलान्तर्गत अनुभाग स्तर शिवपुरी, करैरा, कोलारस, पिछोर, पोहरी अनुभागों मे आगामी त्योहारों को दृष्टीगत रखते हुये संबंधित एसडीओपी के निर्देशन मे एवं थाना स्तर पर संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया एवं बलवा सामाग्री के साथ पैदल मार्च निकाला गया ।