शिवपुरी। मनियर के आगे रायचंदीखेड़ी रोड पर रेलवे का अंडर पास बन रहा है। एक युवक खेत पर जाने शॉर्टकट के चक्कर में बाइक सहित पटरी पार करने लगा। अचानक सामने भोपाल इंटरसिटी ट्रेन आ गई। ट्रेन देखकर युवक बाइक पटरी पर ही छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पायलट ने देख और तुरंत ट्रेन के ब्रेक लगा दिए। फिर भी इंजन से बाइक कुछ दूरी तक घिसट गई।
जानकारी के मुताबिक पवन उम्र 28 साल पुत्र धनीराम राठौर निवासी मनियर शिवपुरी बाइक क्रमांक एमपी33 एमडी0973 से खेत पर जा रहा था। रायचंदखेड़ी गांव वाली सड़क की रेलवे क्रासिंग की जगह अंडर पास बनने से रास्ता बंद है। पवन राठौर 500-500 मीटर दूरी पर दूसरे अंडरपास से जाने की बजाय शॉर्टकट अपनाकर पटरी पार करने की कोशिश करने लगा। इधर शिवपुरी स्टेशन से भोपाल इंटरसिटी गाड़ी आगे बढ़ी, तभी पायलेट हुकुमसिंह की नजर पटरी पर पड़ी। युवक बाइक छोड़कर भाग रहा था। पायलेट ने तुरंत ब्रेक लगा दिए। नजदीक पहुंचते-पहुंचते ट्रेन का इंजन आखिरकार बाइक से टकरा गया और बाइक आगे तक घिसट गई।
आरपीएफ ने युवक दबोचा, 15 मिनिट लेट हुई ट्रेन
ट्रेन सुबह 8.10 बजे रुकी और पायलट हुकुम सिंह ने शिवपुरी स्टेशन पर कॉल लगा दिया। आरपीएफ के जयभारत सिंह स्टाफ के संग मौके पर पहुंचे। बाइक को हटाकर सुबह 8.25 बजे रवाना किया। इस बीच ट्रेन करीब 15 मिनिट तक लेट हुई। घटना के बाद पुलिस ने बाइक क्रमांक व चैचिस नंबर से तलाश शुरू की तो बाइक चालक का नाम व पता मिल गया। युवक पवन राठौर को पकड़कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। ट्रेन पायलेट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
You must log in to post a comment.