Shivpuri news:प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी घोषित, धीरज बने उपाध्यक्ष तो जिला कॉर्डिनेटर शिवकुमार गौतम

शिवपुरी। प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक ठाकुर ने कार्यकारिणी का विस्तार किया है। अभी हाल ही में गुरु नानक स्कूल में हुई बैठक में अशोक ठाकुर को जिला अध्यक्ष का प्रभार दिया गया था.  इस कार्यकारिणी में संरक्षक मंडल में श्रीनिवास उपाध्याय, गीता दीवान, अनीता सक्सेना, महिपालअरोरा, राजेश गुप्ता को रखा गया है। जिला उपाध्यक्ष के रूप में धीरजशर्मा, ओपी कुशवाह, कृष्ण कुमार जैमिनी, महावीर जैन, लखन अवस्थी को नियुक्त किया है। वहीं सचिव पद पर शिशि भूषण गौड़, सह सचिव तवरेज खान कोषाध्यक्ष जयदीप उपाध्याय, जिला को—आर्डिनेटर पद पर शिवकुमार गौतम, संगठन मंत्री के रूप में सुधीर कुशवाह, यशवंत श्रीवास्तव, बृजेश अग्रवाल, कल्याण धाकड़ को चुना गया। शेष बची कार्यकारिणी जल्द घोषित की जाएगी।

Share this:
%d bloggers like this: