Shivpuri news-ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले:- अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का तत्काल सर्वे करवाए कलेक्टर।

शिवपुरी -केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी कलेक्टर को निर्देश दिए हैँ की तत्काल पहुँचकर टीम फील्ड में सर्वे करवाया जाये l
विगत दिनों से हो रही बारिश और रात को हुई अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से कोलारस विधानसभा के लुकवासा, बदरवास रन्नौद तहसीलों में हुई ओलावृष्टि से जहां सरसों, धनिया, चना, मसरा की फसल तो लगभग नष्ट हो गई है, वही गेंहू की फसल भी प्रभावित हुई है। मौसम की मार से चिंतित किसानों के संबंध में केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को जानकारी मिलते ही, उन्होंने तत्काल सुबह शिवपुरी जिला कलेक्टर अक्षय सिंह से बात की और जिला प्रशासन को सर्वे करने के निर्देश दिए। सिंधिया ने किसानों से भी कहा है कि वह प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान को देखकर घवराए नही, केन्द्र और राज्य सरकार उनके साथ है। शीघ्र ही शासन-प्रशासन उनके नुकसान की भरपायी हेतु उचित मुआवजा एवं बीमा मिले, इस दिशा में प्रशासन को निर्देश दिए। ज्ञात रहें कि आज रात्रि 10 से 12 बजे के मध्य कोलारस विधानसभा का लुकवासा, बदरवास और रन्नौद तहसील का क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। सर्वे टीम तत्काल गांव में पहुंचकर सर्वे कर रही है। जो नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट जिला प्रशासन, राज्य सरकार को भेजेंगी।
कोलारस एसडीएम द्वारा मय दल के फसलों का ओलावृष्टि से हुए नुकसान का प्राथमिक आंकलन किया गया।

Share this:

Leave a Reply