Home Editor's Pick Shivpuri news: पत्नी के मायके से उसके साथ ना आने के कारण...

Shivpuri news: पत्नी के मायके से उसके साथ ना आने के कारण युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी

शिवपुरी‎ शहर के कोतवाली क्षेत्र के शक्तिपुरम खुड़ा में किराए‎ के मकान में रहने वाले एक दिव्यांग युवक ने पत्नी के‎ मायके से उसके साथ न आने के कारण फांसी‎ लगाकर अपनी जान दे दी। युवक ने मौत से पूर्व‎ अपनी पत्नी को प्यार भरा खत लिखा है। इस पत्र में‎ सुसाइड से पूर्व युवक ने लिखा है कि तुम्हारे लिए एक‎ जान क्या, मेरी सौ जिंदगियां कुर्बान हैं। पुलिस ने‎ सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है।‎

टीआई सुनील खेमरिया ने बताया कि शक्तिपुरम‎ खुड़ा निवासी कैलाश धाकड़ के मकान में चार दिन‎ पूर्व ही आकाश उम्र 30 साल पुत्र श्यामलाल शाक्य किराए‎ से रहने पहुंचा था। एक दिन पहले वह अपनी पत्नी को‎ लेने मायके ग्वालियर गया लेकिन पत्नी ने उसके साथ‎ आने से मना कर दिया। आकाश ने पत्नी के वियोग में‎ मंगलवार सुबह करीब 8 बजे अपने ही कमरे में साड़ी‎ का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। आकाश अपने‎ परिवार से अलग रहता था। पुलिस ने शव का पीएम‎ कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।‎