ओवर स्पीड,ड्रिंक एण्ड ड्राइव करते पकड़े गए 26 वाहन चालकों पर यातायात पुलिस ने की जुर्माना की कार्यवाही

शिवपुरी।यातायात पुलिस ने बुधवार को हाइवे पर ब्लैक स्पॉट पिपरसमा चौराहा पर इन्टरसेप्टर कार से ओवर स्पीड वाहनों की
चेकिंग की।इस दौरान निर्धारित गति से अधिक तेज चलाने वाले 9 वाहन चालकों के विरूध्द चालानी कार्यवाही कर 9 हजार रुपए समन शुल्क वसूला।चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को समझाइश दी गई कि अपने वाहन को निर्धारित गति में ही चलाये।
अन्यथा की स्थिति में तेजगति से चलने वाले वाहन चालकों के ड्रायविंग लायसेंस निलंबन हेतु संबंधित जिला परिवहन अधिकारी को भेजे जायेगें। चेकिंग का उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना यातायात थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि चेकिंग का मुख्य उद्देश्य ब्लैक स्पॉट पर जाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना एवं नियमों का पालन करने की समझाइश देना था। उक्त ब्लैक स्पॉट पर पिछले तीन वर्षों में 10 गंभीर सड़क दुर्घटनाओं में 8 लोगों की असमय मृत्यु हुई है। सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाऐ मुख्यतः तेजगति से वाहन चलाने से होती है। ड्रिंक एंड ड्राइव करते पकड़े गए दो वाहन चालक वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन चालक शराब के नशें में वाहन चलाते पाये गये जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा ट्रक क्र MP09HH4326 के चालक पर 10000/- रू के जुर्माने से दण्डित किया गया है। वाहन चेकिंग के दौरान कुल 26 वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही कर 15100 रू समन शुल्क राशि अधिरोपित किया गया। यातायात नियमों का पालन करने की अपील यातायात पुलिस शिवपुरी सभी वाहन चालकों से अपील करती है तेजगति एवं नशे की हालत में वाहन न चलायें सड़क पर चलते समय सावधानी से चले और यातायात नियमों का पालन करे

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page