Shivpuri news:छिब्बर स्कूल में 11वीं क्लास के स्टूडेंट के लिए हुई कैरियर काउंसलिंग

शिवपुरी। शहर की प्रतिष्ठित स्कूल बाल शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (छिब्बर स्कूल) शिवपुरी में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों हेतु करियर काउंसलिंग के लिए मंगलवार 19 अप्रैल 2022 को विद्यालय में  विद्यालय संचालिका बिंदु छिब्बर  के मार्गदर्शन में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों हेतु विषय के चयन में आने वाली समस्या के समाधान हेतु  काउंसलिंग कार्यक्रम प्रातः 9:15 बजे रखा गया।

जिसमें विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी शिवम त्रिपाठी (IIT दिल्ली) ,देवत्त्व वशिष्ठ  (N I T  Raipur, ms from Houston USA) एवं अपर्णा वशिष्ठ (psychologist)  ने विद्यार्थीयों की समस्याओं को सुना और सहजता पूर्वक उनके उत्तर दिए  तथा और बताया कि कक्षा 11वी , 12वीं ही विद्यार्थी का भविष्य तय करती है।

इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी का एक लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए और लक्ष्य प्राप्ति में आने वाली चुनौतियां का किस प्रकार सामना करना है अपने अनुभव विद्यार्थियों के बीच साझा किये। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page