खबर पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना क्षेत्र के पोहरी- बैराड़ मार्ग रामगढ़ मिडिल स्कूल के सामने की है ,
जहां गुरुवार की रात करीब 10 बजे भटनावर से बैराड़ जा रहे बाइक सवार 3 युवकों को सामने से आ रहे 1 भूसे से भरे ट्रैक्टर चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार एक युवक अरविंद धाकड़ निवासी धंधेरा की पोहरी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
जबकि बीलवरा कला निवासी दिलीप और बगवासा निवासी जनवेद धाकड़ गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जनवेद धाकड़ को प्राथमिक उपचार के बाद पोहरी अस्पताल से गंभीर हालत में जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया है,बही जानकारी अनुसार जिला अस्पताल से भी ग्वालियर रेफर कर दिया गया
घटना की रिपोर्ट फरियादी दिलीप पुत्र राम भरत धाकड़ उम्र 25 साल निवासी बीलवरा कला
ने बैराड़ थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर बैराड़ पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
You must log in to post a comment.