Home MP NEWS Shivpuri news-यातायात दिवस के रुप में निकाली गई हैल्मेट रैली

Shivpuri news-यातायात दिवस के रुप में निकाली गई हैल्मेट रैली

शिवपुरी।   हेलमेट रैली अब माधव चौक से शुरू होगी जिसे हरी झंडी जिलाधीश महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय देंगे समय वही 10:30 बजे रहेगा


आज 31 मार्च को यातायात दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जिसके चलते विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। वहीं सबसे पहले माधव चौक से पुलिस हेलमेट रैली निकाली गई। जिसे हरी झंडी पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दी गई। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए चौराहा पर समापन की जाएगी।

जिसके उपरांत पिपरसमा चौराहा जो कि ब्लैक स्पॉट है वहां पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी एवं हेलमेट वितरण भी किए जायेंगे। उसके बाद पिपरसामा मंडी में ट्रैक्टर ट्रॉली पर रेडियम टेप चिपकाया जाएगा उसके बाद स्कूल,कोचिंग में जाकर यातायात नियमों की जानकारी एवं समझाइश दी जाएगी एवं  शिक्षा का प्रचार प्रसार किया जाएगा। शाम 4:30 बजे एक पैदल रैली का आयोजन किया गया है जिसमें एनएसएस के बच्चे शामिल होंगे और शहर के मुख्य मार्गो से पैदल रैली निकाली जाएगी।