Home Main Stories Shivpuri news-फर्नीचर गोदाम में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ...

Shivpuri news-फर्नीचर गोदाम में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख

शिवपुरी।  खबर बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के धौरिया रोड़ से है। यहां गुरुवार की दोपहर अचानक 3 बजे शार्ट सर्किट की वजह से एक फर्नीचर गोदाम में आग लग गई।

गोदाम में से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने आगजनी की सूचना गोदाम मालिक को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे गोदाम मालिक ने पास ही खड़े पानी के टैंकर से पानी डालकर आग को बुझाया। सूचना मिलने के बाद मौके पर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई थी।

आगजनी की इस घटना में फर्नीचर गोदाम में रखे कूलर फ्रिज सोफा सेट सिंगारदान डबल बेड गद्दे आदि फर्नीचर का सामान जल गया।आगजनी की इस घटना में गोदाम मालिक जीतेंद्र धाकड़ का करीब 4 लाख का नुकसान हो गया है।

आगजनी की घटना से पीड़ित जितेंद्र  धाकड़ ने बैराड़ थाना पहुंचकर आगजनी का मामला दर्ज कराया है।