Shivpuri news-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारम्भ

शिवपुरी-पल्स पोलियो बूथ का उद्घाटन जिला चिकित्सालय शिवपुरी मेंआज रविवार को कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल द्वारा किया गया।इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन,  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर उपस्थित थे। सामु,स्वा.केन्द्र सतनवाडा में खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री हरेन्द्र जादौन, विकासखण्ड पोहरी में मण्डल अध्यक्ष श्री आशुतोष जैमिनी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.शशांक चौहान, विकासखण्ड नरवर में तहसीलदार सुश्री रूचि अग्रवाल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, विकासखण्ड बदरवास में विधायक प्रतिनिधि श्री शिशुपाल सिंह यादव, एनजीओ अपना घर आश्रम के अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल,  खण्डचिकित्सा अधिकारी डॉ.एच.बी.शर्मा, विकासखण्ड करैरा में मण्डल अध्यक्ष श्री हेमन्त शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व श्री दिनेश चन्द्र शुक्ला, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.संत कुमार शर्मा, विकासखण्ड खनियाधाना में जनपद अध्यक्ष श्री प्रहलाद यादव, पार्षद श्री सत्यप्रकाश भरदेलिया, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अमोल परिहार, विकासखण्ड पिछोर में दीनदयाल अंतरयोदय समिति के ब्लॉक अध्यक्ष श्री रमाकांत पटसारिया एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.संदीप सांडे, विकासखण्ड कोलारस में जिला उपाध्यक्ष श्री विपिन खेमरिया, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अल्का त्रिवेदी द्वारा किया गया है।
जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन के नेतृत्व में आज रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के दिन जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गयी। इस अभियान में 2 लाख 80 हजार अनुमानित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलवाई जायेगी। इसके लिये जिले भर में 1957 बूथ बनाये गये है, जिनमें 56 ट्रांजिट बूथ जो कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्डो एवं 40 मोबाईल टीम के माध्यम से घूमंतू जातियों सडक निर्माण, केशर, ईट-भट्टो पर स्थित माइग्रेटिंग जनसंख्या में पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। इस अभियान में करीब 4600 कर्मचारी व 250 सुपरवायजर की ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्तर से एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही है।जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर द्वारा समस्त जनसमुदाय से अपील की गई है कि अपने 0 से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को बूथ पर लाकर पोलियों की दो बूंद अवश्य पिलवायें व 28 फरवरी व 2 मार्च को छूटे हुये बच्चों को घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page