शिवपुरी।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशन में एवं अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के मार्गदर्शन में आज मंगलवार को ग्राम दर्रोनी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुमार गुप्ता सप्तम जिला न्यायाधीश शिवपुरी ने की।
इस अवसर पर न्यायाधीश अमित कुमार गुप्ता ने उपस्थित महिला एवं जनसामान्य को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में जानकारी देते हुए बताया कि जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं एवं देश का विकास तभी संभव है जब हम महिलाओं को साथ लेकर चलें उनका सम्मान करें। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के अधिकारों, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम आदि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी महिला के साथ कोई अपराध होता है या महिला को उसके पति द्वारा शारीरिक मानसिक आदि रूप से प्रताड़ित किया जाता है तो वह घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कराने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का सहयोग प्राप्त कर सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने अनुसूचित जाति जनजाति के अधिकारों नशा पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दर्राेनी के सरपंच राम वकील परिहार पंचायत सचिव दामोदर गुप्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित महिलाएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
You must log in to post a comment.