Shivpuri- बिजली कटौती :कल यहां रहेगी लाइट कट

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11के.व्ही. न्यू बस स्टैंड मनियर एवं लोधावली फीडर तथा 33 के.व्ही. कोलारस एवं बदरवास फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 26 फरवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
26 फरवरी को 11के.व्ही.न्यू बस एवं स्टैंड मनियर फीडर के बंद रहने से दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक श्रीराम कॉलोनी, रघुवंशी कोठी, पोहरी चौराहा, गायत्री कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, अमृत विहार कॉलोनी, बस स्टैंड से संबंधित क्षेत्र, मनियर बीज गोदाम, दुबे नर्सरी, लाल माटी, मुद्गल कॉलोनी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11के.व्ही. लोधावली फीडर के प्रातः 7 बजे से शाम 4 बजे तक लोधावली एवं गौशाला क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 33 के.व्ही. कोलारस एवं बदरवास के बंद रहने से प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र कोलारस शहर से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा बदरवास, लुकवासा, श्रीपुर, किरदार एवं अटलपुर से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Share this:
%d bloggers like this: