SHIVPURI: राजेंद्र मेमोरियल स्कूल और संत मंगलदास स्कूल पाए गए अवैध

खबर का असर

शिवपुरी।शिवपुरी मे नवाब साहब रोड पर संचालित राजेंद्र मेमोरियल स्कूल जिसको की कक्षा 1 से 8 तक मान्यता प्रदान की गयी थीं उसके साथ साथ उसी भवन मे सुभाषपुरा से चलकर शिवपुरी आयी संत मंगलदास की मान्यता पर भी स्कूल संचालित पाया गया फर्जी दस्तावेजों के आधार पर स्कूल की मान्यता प्राप्त की फिर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे राजकुमार शर्मा अपने आपको प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष बताते घुमते है ज़ब इस सम्बन्ध मे एक शिकायत शिक्षा विभाग मे लगायी गयी तो उन्होंने भी शिकायत की जाँच शिकायत को सत्य पाया और स्कूल की मान्यता रद्द करने एवं आगामी कार्यवाही के लिए संयुक्त संचालक महोदय ग्वालियर को पत्र लिखकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया लेकिन देखने वाली बात तो ये होंगी संयुक्त संचालक ग्वालियर कार्यवाही करेंगे या फिर ठन्डे बस्ते मे डाल देंगे

जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर भी आ जाएंगे जाँच के घेरे मे…

इस पूरी जांच के दौरान राजेंद्र मेमोरियल स्कूल और संत मंगलदास स्कूल दोनों अवैध रूप से संचालित पाए गए जो कि नवाब साहब रोड पर स्थित है, जांच के दौरान 9 से 12 के लिए तो संयुक्त संचालक ग्वालियर को पत्र लिख दिया है लेकिन कक्षा एक से आठ का अवैध रूप से संचालन की कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी को करनी थी लेकिन उन्होंने इस तरीके की कोई भी कार्यवाही उस स्कूल के विरुद्ध नहीं की आखिर जब एक ही बिल्डिंग में दोनों स्कूल संचालित पाए जा रहे हैं तो दोनों स्कूलों का ही संचालन एक तरीके से अवैध माना जाएगा एवं इस मामले में असत्य जानकारी देकर शासन से मान्यता प्राप्त की गई है इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर को राजेंद्र मेमोरियल स्कूल एवं संत मंगलदास स्कूल के संचालक राजकुमार शर्मा पर फर्जी दस्तावेज एवं असत्य जानकारी प्रस्तुत कर मान्यता प्राप्त करने के कारण उन पर कानूनी कार्रवाई के लिए कोतवाली में धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराना चाहिए।

एक्सपर्ट व्यू
इस तरीके के किसी भी मामले में अगर कोई व्यक्ति विशेष गलत जानकारी उपलब्ध कराकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किसी प्रकार की मान्यता प्राप्त करता है, जिसको शासन को प्रशासन को भ्रम में रखकर धोखा करके प्राप्त की गई हो  उस स्थिति में  आई पी सी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाना चाहिए एवं अनुसन्धान के दौरान और भी धाराएं बढ़ने की संभावनाएं है।

गजेंद्र यादव ( अधिवक्ता)

Share this:

Leave a Reply