SHIVPURI: ब्लैक मेलिंग के शिकार युवक ने गटका जहर, हालत गंभीर

शिवपुरी: शिवपुरी के लुधावली में युवक ने जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की वहीं युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. युवक की पत्नी ने बताया कि उसे दो लड़कियां ब्लैकमेल करती हैं. इसी कारण से उसने जहर पिया है.

जानकारी के अनुसार जीतू पाल पुत्र गणेश रामपाल उम्र 25 साल निवासी लुधावली को आज जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. युवक के पिता गणेशराम पाल ने बताया कि उसे दो लड़कियां परेशान कर रही है लगभग 2 महीने से उसे लगातार परेशान कर रही हैं और घर आकर उठाकर ले जाती हैं और घर पर बहू की मारपीट भी करती हैं.

युवक की पत्नी ने बताया कि ज्योति बाल्मीकि उम्र 28 साल निवासी कठमई और आरती प्रजापति उम्र 27 साल निवासी लुधावली दोनों युवक को परेशान करती हैं, और ब्लैकमेलिंग करती हैं जबकि 4 साल पहले शादी हो चुकी है वहीं दोनों लड़कियों द्वारा ब्लैकमेल किया जाता है इसी कारण से परेशान होकर युवक ने जहर का सेवन किया है वहीं पत्नी ने बताया कि आरती प्रजापति ने ज्योति बाल्मीकि से दोस्ती करवाई थी और चाहे जब वो टैक्सी से आती हैं और युवक को उठाकर ले जाती हैं और मेरी भी घर में घुसकर मारपीट कर दी. फिलहाल घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

Share this:
%d bloggers like this: