Home Editor's Pick SHIVPURI: नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ी, रास्ते में तोड़ा...

SHIVPURI: नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ी, रास्ते में तोड़ा दम

शिवपुरी। खबर जिला अस्पताल से मिल रही है महिला ने पोहरी में नसबंदी ऑपरेशन कराया, ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने महिला को तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया महिला की हालत इतनी बिगड़ गई, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया

जानकारी के अनुसार कौसल्या आदिवासी पत्नि सुमरन आदिवासी उम्र 25 साल निवासी डांगवर्वे आज पोहरी में आयोजित नसबंदी शिविर में नसबंदी कराने आई थी। जहां आज उसकी डॉ पीके खरे सर्जन ने नसबंदी की और उसके बाद उसकी हालात बिगडने लगी। जिसके चलते महिला को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल 108 की मदद से जिला चिकित्सालय रैफर किया। जहां महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

मृतिका कौसल्या की ननद कमलेश ने बताया है कि वह उसकी छोटी बहन के साथ नसबंदी कराने आई थी। वह सीधे अस्पताल पहुंची। जहां उसका आॅपरेशन हो गया। आॅपरेशन के बाद उसे बाहर पलंग पर लिटा दिया। जहां महिला चिल्लाती रही। परंतु उसे देखने कोई नहीं आया। उसके बाद पडौस में पलंग पर लेटी महिलाओं ने उससे कहा कि उसे दर्द हो रहा है घवराने की कोई बात नहीं है।

ननद कमलेश ने बताया है कि उसके बाद उसकी हालात बिगडने लगी और जब वह चिल्लाने लगी तो वह नर्स को बुलाकर लाई। जब नर्स ने उसे देखा तो नर्स ने भी उसे यही कहा कि उसे दर्द हो रहा है। घवराने की कोई बात नहीं है। उसके बाद उसकी हालात लगातार विगडने लगी। परंतु किसी ने उसे नहीं देखा। जब महिला की हालात ज्यादा विगड गई तो महिला फिर डॉक्टर को बुलाने गई। जब डॉ पीके खरे ने महिला की हालात देखी तो तत्काल महिला को आॅक्सीजन लगाकर उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। जहां रास्ते में उसने दम तोड दिया। जब वह जिला चिकित्सालय पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इनका कहना है।
हां एक महिला को नसवंदी के लिए भर्ती कराया गया था। जिसकी नसबंदी के बाद जब चैकअप किया तो उसकी हालात बिगडने लगी। तत्काल हमने उसका प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। ​जहां उसकी मौत हो गई। अब मौत का कारण क्या है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। हम पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है।
महेन्द्र सिंह धाकड, बीएमओ पोहरी