शिवपुरी: शिवपुरी के खनियाधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मुहारीकलां में रहने वाले पिता ने आज एसपी से शिकायत करते हुए गुहार लगाई है. कि मेरी बेटी की हत्या कर दी गई है वहीं चार पहिया वाहन की लगातार दहेज में मांग की जा रही थी लेकिन नहीं देने पर मेरी बेटी की सास ससुर और उसके पति ने हत्या कर दी है.
जानकारी के अनुसार रामसेवक पुत्र अनुद्धि साहू निवासी ग्राम मुहारीकलां थाना खनियाधाना ने एसपी को दिए आवेदन में बताया कि उसकी पुत्री की शादी उसने 6 वर्ष पूर्व ग्राम खड़ोय थाना मायापुर निवासी मूंगाराम पुत्र बारेलाल साहू के साथ की थी. शादी के बाद एक पुत्री अनन्या का जन्म हुआ. वही शादी में 2 लाख नगद, सोने की अंगूठी, जंजीर और अन्य गृहस्थी का सामान भी दिया था अभी पुत्री 8 महीने की गर्भवती भी थी इसके बाद लगातार दामाद चार पहिया वाहन की मांग करने लगा और कहने लगा कि मैंने मायापुर में मकान बना लिया है उसमें गृहस्थी का सामान भी रखना है और लगातार वह कहता रहा कि अगर सामान और चार पहिया वाहन नहीं दिया तो दूसरा विवाह कर लूंगा इसी के चलते पिता ने अपनी बेटी की हत्या करने के आरोप दामाद, सास, ससुर पर लगाए हैं. वहीं जब मायापुर थाने में रिपोर्ट कराने गए तो पुलिस ने कहा कि अब बेटी का अंतिम संस्कार हो चुका है अब पुलिस कुछ नहीं कर सकती है वही रामसेवक ने बताया कि बिना हमें बताएं बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया गया ना ही उसकी मौत की जानकारी हमें दी गई.