शिवपुरी। जिले का देहात थाना क्षेत्र में सट्टा कारोबार अपने चरम पर है पुरानी शिवपुरी सट्टा कारोबारियों का मुख्यालय बन चूका है सट्टे के कारोबार में बड़ा रेवेन्यू जनरेट कर रहा है। सीधे सरल शब्दों में लिखें तो पुरानी शिवपुरी देहात थाना क्षेत्र में इस बुराई ने अपनी जड़ें जमा ली है।
सट्टे के रट्टे में फस चुके लोग 1 के 90 बनाने के आंकड़ों में फंसे रहते हैं। जोड़ी टूटी तो घर के बर्तन बिक जाते है यही हाल है शिवपुरी देहात थाना में दिनदहाड़े खुल्लम खुल्ला अनैतिक गतिविधियों चल रही है
आज देहात थाना क्षेत्र की कथित मुस्तैद पुलिस ने सटोरिया मनोज सेन को पकड़ कर उसका जुलूस निकल दिया न्यायालय में पेश कर किया, देहात थाना क्षेत्र में लगातार अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही है जिसमें, सट्टा, स्मैक, देह व्यापार, नशे का कार्य चरम पर हैं पुरानी शिवपुरी नशे के कारोबार में सबसे अब्बल माना जाता है क्षेत्र में स्मैक , और शराब खुले में बेची जा रही है ऐसा नहीं है कि साहब को इसकी जानकारी नहीं हो चढ़ावे के खेल के आगे सब नतमस्तक हैं नशे के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं बावजूद इसके देहात थाना प्रभारी ने आज दिनांक तक कोई कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया है। छोटी मोटी कार्रवाई कर इतिश्री करते है अब देखना होगा कि साहब कार्रवाई करने की जहमत उठाते हैं या ऐसे ही छोटी मछली का शिकार कर अपनी पीठ थपथपाते हैं