SHIVPURI:एकता इवेंट द्वारा करवा चौथ सेलिब्रेशन होटल पीएस में 14 को

शिवपुरी। शहर में पहली बार करवा चौथ के दूसरे दिन होटल पीएस में होगा कपल्स सेलिब्रेशन इस इवेंट को ऑर्गेनाइज कर रहे मणिका शर्मा एकता इवेंट की एकता सोनी के द्वारा 14 अक्टूबर किया जा रहा है जिसमे कपल्स के लिए गेम्स फन डांस कंपटीशन का आयोजन

तम्बोला, बेस्ट सोलो डांस, बेस्ट कपल डांस, बेस्ट करवा थाली डेकोरेशन, अर्ली फाइव (5), लकी ड्रॉ, बेस्ट सोलह श्रृंगार एवं अन्य  कई  सरप्राइस गेम्स आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सह भोज आदि है। मुख्य अतिथि श्रीमती गायत्री शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा।


इवेंट के सह प्रायोजक हैं संजय शर्मा  ( पांचजन्य एवं ऑर्गेनाइजर डिस्ट्रीब्यूटर), सोनिया बबल  ( सोनिया ब्यूटी पार्लर ), साधना शर्मा ( हम फाउंडेशन अध्यक्ष), अजय शर्मा ( मेहंदी आर्टिस्ट), दिव्यांश शर्मा ( जीवन बीमा अभिकर्ता), मोनिका धाकड़( मोनिका ब्यूटी पार्लर), विनीत शर्मा( डांस अनलिमिटेड) एवं अपूर्वा श्रीवास्तव ( युवा कवित्री ) है।
सभी आयोजक एवं सह प्रायोजक  के पास इवेंट के एंट्री फॉर्म्स उपलब्ध है। अन्य जानकारी हेतु संपर्क करें  मणिका शर्मा 76 920 70 150, एकता सोनी  99 81 41 7503, अपूर्वा श्रीवास्तव 6264951217 एवं विनीत शर्मा 7389036907

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page