SHIVPURI :नशामुक्ति अभियान के तहत ग्राम पंचायत बासगढ़ में कार्यक्रम आयोजित

शिवपुरी। जिले में 2 अक्टूबर से चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत नागरिको, युवाओं को विभिन्न माध्यमों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी प्रदाय की जा रही है। नशामुक्ति अभियान 30 नवम्बर तक जिला और ग्राम स्तर पर चलाया जायेगा। इसी क्रम में सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल द्वारा आज गुरूवार को जनपद पंचायत करैरा के ग्राम पंचायत बासगढ़ में नशामुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सरपंच मुरारीलाल रावत, उपसरपंच  मातादीन रावत, महेन्द्र दुबे सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।


कलापथक दल के प्रमुख कलाकार  विनोद श्रीवास्तव ने ग्रामीणजन को नशे की गिरफ्त में आने वाले संभावित व्यक्तियों के लक्षण की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय रहते माता-पिता, अभिभावक, मित्र आदि संबंधित व्यक्ति को नशे की चपेट में आने से बचायें। उन्होंने सभी से अपील की कि इस अभियान को जन-अभियान बनाने का प्रयास करें। जिससे सकारात्मक वातावरण विकसित हो और आमजन समाज को नशे के दुष्परिणामों से बचाने में अमूल्य योगदान दे सकें। इस दौरान ग्रामीणजनों को नशा न करने और मद्य निषेध के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ भी दिलाई।

Share this:

Leave a Reply