


शिवपुरी। शहर के शांति नगर कॉलोनी में रहने वाले अजय ने अपनी कला के दम पर महानगरी मुंबई में 30 जुलाई को अंधेरी वेस्ट में डीआई शो हुआ इस शो में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई। शो में दीपिका सिंह गोयल,काजल चौहान,अनुष्का शर्मा कलर्स टीवी सीरियल मोल्की तुषार कवाले सहित बहुत से सेलिब्रिटी मौजूद थे। शो में मेंहदी,मेकअप,मॉडलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बेस्ट आर्टिस्ट अवार्ड2022 शिवपुरी के अजय शर्मा को मिला अजय शर्मा को सेलिब्रिटी गेस्ट दीपिका सिंह गोयल ने अवार्ड दिया। अजय शिवपुरी में मेंहदी स्टूडियो चलाते है।मेंहदी की कला में दक्ष अजय इंसानों की तस्वीर मेंहदी के माध्यम से बनाते है। अजय 12 साल से मेहंदी लगाते आ रहे है और कई प्रतियोगिताओं में भाग ले कर बहुत सारे अवार्ड भी जीत चुके है। इनकी इस सफलता पर मित्रों,रिश्तेदारों ने बधाई दी है।
You must log in to post a comment.