Shivpuri news-अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने में रूचि न लेने पर पंचायत समन्वयक अधिकारी निलंबित

शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनांतर्गत कलस्टर क्षेत्र में निर्माणाधीन अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने में कोई रूचि न लिए जाने के कारण एवं वरिष्ठों के आदेशों की अवहेलना तथा पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत बदरवास के पंचायत समन्वय अधिकारी  सालोमन लकड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
जिला पंचायत की परियोजना अधिकारी श्रीमती रागिनी त्रिवेदी ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनांतर्गत अपूर्ण आवासों का निरीक्षण कर पूर्ण कराने, पूर्ण होने वाले आवासों के निरीक्षण आदि कार्य किए जा रहे है। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेंगी। सभी नोडल अधिकारी आवास पूर्णता हेतु पूर्ण प्रयास करें जिससे ऐसी कार्यवाही ओर न हो। उक्त निलंबन की कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत की गई है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत शिवपुरी नियत किया गया है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page