Shivpuri News-युवा पत्रकार राहुल अष्ठाना अजनबी बने मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के युवा प्रकोष्ठ ज़िला अध्यक्ष

शिवपुरी । मध्यप्रदेश पत्रकार  संघ द्वारा  संगठन के विकास को देखते हुए शिवपुरी जिले में युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पद पर युवा पत्रकार राहुल अष्ठाना अजनबी को प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र माथुर प्रदेश उपाध्य्क्ष  ब्रजेश तोमर की अनुशंसा पर संघ के संस्थापक महासचिव  राजेश शर्मा ने राहुल अष्ठाना अजनबी को मध्यप्रदेश पत्रकार संघ  युबा प्रकोष्ठ  शिवपुरी ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किया है।

इस मनोनयन पर राहुल अष्ठाना अजनबी ने मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के वरिष्ठ जनों का आभार माना है। और विश्वास दिलाया है कि संघ ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसका वे पूरी ईमानदारी और सामजिक संपर्कों के साथ संघ विकास का कार्य करेंगे साथ ही मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के उद्देश्यों की पूर्ति की जाएगी। राहुल अष्ठाना अजनबी के युवा इकाई जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर कायस्थ समाज, वरिष्ठजनों, शुभचिंतकों व पत्रकार साथियों ने बधाईयां दी है। राहुल अष्ठाना अजनबी ने बताया कि संगठन के उद्देश्यों के तहत आगामी समय में शीघ्र ही संघ को जोडऩे व संगठित करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में राहुल अष्ठाना अजनबी (अजनबी न्यूज ) के संपादक, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शिवपुरी के युवा जिला अध्यक्ष भी है। इनकी अच्छी कार्य शैली के कारण इन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page