Shivpuri news-दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष परीक्षण शिविर कल बदरवास में

शिवपुरी- विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांग व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को भारत सरकार की एडिप अथवा वयोश्री योजनांतर्गत सहायक उपकरण प्रदाय करने हेतु विशेष परीक्षण शिविर जिले की जनपद पंचायतों में 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित किए जाएगें। जनपद प्रांगण बदरवास में 21 फरवरी को विशेष परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक शिविर का लाभ ले सकते हैं।
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग  के उप संचालक महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि समस्त जनपद पंचायतों के दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन निर्धारित तिथियों में उपस्थित होकर इन शिविरों का लाभ लें। विशेष परीक्षण शिविर में जनपद पंचायत एवं नगर परिषद बदरवास के लिए 20 फरवरी को जनपद प्रांगण बदरवास में शिविर का आयोजन होगा।
इसी क्रम में कोलारस में 22 फरवरी तथा जनपद पंचायत शिवपुरी एवं नगर पालिका शिवपुरी के लिए 24 फरवरी को गांधी पार्क स्थित मानस भवन में शिविर आयोजित किए जाएगें।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page