Pohri news:ढाबे पर बेची जा रही थी अवैध शराब,ढाबा मालिक गिरफ्तार

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम अहीर मरोरा में ढाबे पर अवैध शराब बेची जाती हुई मिली है। पुलिस ने ढाबे के अंदर 6-7 पेटी देशी मसाला व देशी मदिरा प्लेन की बरामद की हैं। 6 पेटियों में देशी मदिरा प्लेन शराब के भरे हुए 280 क्वाटर सील बंद मिले एवं दूसरी पेटी में देशी मसाला लाल शराब के 50 क्वाटर भरे हुए मिले। पुलिस ने कुल 59 लीटर 400 ग्राम शराब कीमती 26 हजार रुपए की बरामद की है। पुलिस ने ढाबा मालिक शकील खान को गिरफ्तार किया गया है। क्योंकि उसके पास शराब रखने व बेचने का कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया गया।
 
एएसआई प्रकाश सिंह कौरव ने बताया कि जब वह शिवपुरी से लौटते समय टोल टैक्स के पास आए तो उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अहीर मरोरा में शकील खान अपने ढाबे पर अवैध शराब बेच रहा है। इस सूचना पर पुलिस बल ने शकील खान के ढाबे पर छापा डाला तो सूचना सही पाई गई। पुलिस को देखकर शकील खान ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया तथा आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। 

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page