Home Editor's Pick Shivpuri :बारातियों से भरी बस पलटी दो दर्जन से यात्री हुए घायल,...

Shivpuri :बारातियों से भरी बस पलटी दो दर्जन से यात्री हुए घायल, एक की मौत

शिवपुरी। खबर कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पिपरसमा तिराहे पर सोमवार—मंगलवार की रात बारातियों से भरी बस पलट गई। बस पलटने से उसमें सवार लगभग दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए और एक की मौत हो गई। घटना की वजह चालक को नींद का झोंका आना बताया जा रहा है जिससे बस जब ब्रेकर पर आई तो वह अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार ईसागढ़ के रहने वाले बलवीर जाटव पुत्र जगन्नाथ जाटव की बारात सोमवार को शिवपुरी के सिरसौद आई थी। यहां शादी के बाद विदाई करवाकर सुबह 3:30 बजे वापस लौट रहे थे बाराती भी बस में सवार हो गए और ईसागढ़ जाने लगे। सुबह 4 बजे के करीब जब बस क्रमांक MP33P1008 पिपरसमा तिराहे पर पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलट जाने से सवार बारातियों में कोहराम मच गया और समझ ही नहीं आया कि यह हादसा कैसे घटित हो गया। बस पलटने के बाद सवार जैसे—तैसे बाहर निकले और फंसे हुए लोगों को भी बाहर निकाला। घटना में करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और कमल किशोर निवासी शेमरखेड़ी की मौत हो गई। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया