Shivpuri news:सोम कम्पनी का शराब ठेका वन भूमि मे संचालित जिम्मेदार मौन

शिवपुरी। खबर शिवपुरी देहात थाना के अंतर्गत गुना बाईपास से है। गुना बाईपास से लेकर चिंकारा तक ये सारी  ज़मीन वन विभाग के अंतर्गत आती है। वन भूमि के अंदर किसी भी प्रकार की कमर्शियल एक्टिविटी करना सख्त मना है इसके बावजूद वन भूमि में दुकानें बनी हुई है। इसी वन भूमि में सोम कम्पनी द्वारा एक शराब का ठेका भी खोला गया है।


अब सवाल ये खड़ा होता है की क्या ठेके के लिए सोम कम्पनी ने  वन विभाग से परमिशन ली  है। जिसके चलते यह शराब का ठेका वन भूमि में संचालित किया जा रहा है।
जब इस संबंध में शिवपुरी रेंजर गोपाल जाटव से बात की गई तो उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी परमिशन नहीं लेने की बात की गई है तथा उनके द्वारा शराब का ठेका संचालित करने वाले लोगों को नोटिस दिया गया है।

नोटिस के बाद अगर यह दुकान नहीं हटती तो वन विभाग इस दुकान पर वैधानिक कार्यवाही करेगा। अब देखना अब यह होगा कि सोम कम्पनी  इस दुकान को कब तक वन भूमि से खाली करेगाी या फिर शराब के ठेके पर वन विभाग वैधानिक कार्यवाही कर पायेगा या फिर मामला ठंडे बस्ते मे डाल दिया जाएगा

Share this:

Leave a Reply