Shivpuri:14 वर्षीय नाबालिक बहन के घर से भागी थी,4 दिन मे पकड़ी, प्रेमी पर FIR दर्ज

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के भौराना गांव से आ रही है। जहां गांव से अपनी बहिन के पास रहने गई एक 14 साल की किशोरी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। चार दिन तक किशोरी अपने प्रेमी के साथ जयपुर रही और उसके बाद बीते रोज दोनों लौटकर बैराड आ गए। जहां पुलिस ने दोनों को बैराड बस स्टेण्ड से बरामद कर किशोरी से पूछताछ की। जहां किशोरी से पूछताछ में किशोरी ने आरोपी द्धारा बहलाफुसलाकर अपने साथ भागकर रेप की बारदात की घटना बताई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार भौराना गांव की निवासी एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी की बहन बैराड़ में रहती है। वह अपनी बहिन के यहां अक्सर आती जाती रहती है। जिसके चलते उसका प्रेम प्रसंग बहिन के पडौस में रहने बाले ऋषि सेन के साथ हो गया। बीते 25 अप्रैल को किशोरी अपनी वहन के यहां से अचानक गायब हो गई। जब परिजनों ने पडौसी ऋषि का पता किया तो वह भी गायब था। जिसपर परिजनों ने तत्काल इस मामले की शिकायत बैराड थाने में की।

बैराड थाना पुलिस ने इस मामले में किशोरी ने नाबालिग होने के चलते तत्काल अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी। जहां कल पुलिस ने दोनों को बैराड बस स्टेण्ड से बरामद कर युवती से पूछताछ की। जहां युवती ने बताता कि आरोपी उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर जयपुर ले गया। जहां जयपुर में होटल में कमरा लेकर आरोपी ने लगातार चार दिन तक उसके साथ रेप किया। उसके बाद जब पैसे खत्म हो गए तो वह घर बापिस लौट आया।

इस मामले में पुलिस ने किशोरी के बयानों और मेडीकल के बाद आरोपी के खिलाफ अपहरण के साथ साथ रेप की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायाल में पेश किया। जहां से माननीय न्यायालय ने उक्त आरोपी को जेल भेज दिया है। 

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page