शिवपुरी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रातौर की पुलिया से मंगलवार की देर शाम पुलिस ने एक कार से 50 किलो गांजे के साथ चार लोगों को पकड़ा। इनमें एक महिला भी शामिल है। पकड़े गए गांजे की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। सिटी कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया ने मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ रातौर पुलिया के पास पहुंचे और चेकिंग शुरू की।
इसी दौरान एक सफेद रंग की कार सामने से आती दिखी। जिसे रोककर उसमें सवार पवन पुत्र माखन रावत निवासी फतेहपुर, जितेंद्र पुत्र मस्तराम रावत नि. खोरघार सिरसौद, कमला पत्नी सुरेश कुशवाह निवासी फतेहपुर एवं अरुण पुत्रहरीनारायण राठौर निवासी राठौर मोहल्ला छावनी को पकड़ लिया ।जब तलाशी ली गई तो इन लोगों के पास से अलग-अलग गांजे की थैलियां मिली हैं, जिसका कुल वजन 50 किलो है।
महिला ने बताया मैं तो अपने भाई के लिए लड़की देखने छत्तीसगढ़ से गई थी। मुझे नहीं पता कि इसमें क्या लेकर आ रहे हैं। बताते हैं कि नशे के इस कारोबार का मास्टर माइंड पवन रावत है तथा पहले भी यह लोग इसी तरह गांजा लेकर आए हैं।
You must log in to post a comment.