बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गोंदोली में पार्वती नदी के पास जंगली कुत्तों ने हमला कर राष्ट्रीय पक्षी मोर को घायल कर दिया।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मोर को जंगली कुत्तों से बचाया और इसकी सूचना सब रेंज ऑफिस बैराड़ को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मी लोकेंद्र, और भूपेंद्र ने मोर को कब्जे में लेकर उसका बैराड़ पशु चिकित्सालय में उपचार कराया।
फिलहाल मोर को वन विभाग ने अपने संरक्षण में रखा हुआ है।
दरअसल रविवार को गोंदोली गांव के पास पार्वती नदी किनारे पानी पीने गए राष्ट्रीय पक्षी मोर पर जंगली कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। मौके पर मौजूद गांव के ही दिलीप और वासुदेव कुशवाहा ने मोर को जंगली कुत्तों के चंगुल से मुक्त कराया और इसकी सूचना वन विभाग को दी। फिलहाल मोर को सब रेंज बैराड़ ने उपचार कराने के बाद अपनी अभिरक्षा में रखा हुआ है