Home Editor's Pick बैराड़-बारात में बैंड बजाने को लेकर हुई रंजिश में पिपरौदा तिराहे पर...

बैराड़-बारात में बैंड बजाने को लेकर हुई रंजिश में पिपरौदा तिराहे पर 4 लोगों ने की मारपीट,मामला दर्ज

खबर पोहरी अनुविभाग के गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पिपलौदा तिराहे से है।जहां बारात में बैंड बजाने को लेकर हुई रंजिश पर से 4 लोगों ने मिलकर 3 लोगों के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी।

घटना की रिपोर्ट फरियादी ने गोवर्धन थाना पहुंचकर दर्ज कराई फरियादी रिंकू कुशवाहा उम्र 25 साल निवासी पिपलौदा तीर्थ ने बताया कि वह अपने छोटे भाई दीपू और उसकी पत्नी के साथ अपने गांव से बैराड़ जा रहा था तभी बारात में बैंड बजाने को लेकर हुई रंजिश की वजह से गांव के ही नरेश ,सतीश ,रामजी और ओमकार ने हमारा रास्ता रोक लिया और गाली गलौज करने लगे जब गाली देने से मना किया तो चारों ने मिलकर हम तीनों के साथ लात घुसों से बुरी तरह से मारपीट कर दी। पुलिस ने मारपीट की धाराओं में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।